दिवस

मनुस्मृती दहन दिवस: भीमराव अम्बेडकर ने मनु स्मृति क्यों जलाई?

मनुस्मृति दहन दिन (Manusmriti Dahan day) हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर

जी ने 25 दिसंबर 1927 को महाड़ सत्याग्रह के दौरान महाराष्ट्र के महाड़ गांव में अपने समर्थको के साथ मनु स्मृति को जलाया था।
आंदोलन का नाम (Movement Name)महाड़ सत्याग्रह (Mahad Satyagraha)
दिवस का नाम (Name Of Day)मनुस्मृति दहन दिवस (Manu Smriti Dahan Day)
दिनांक (Date)25 दिसंबर 1927
प्रमुख आंदोलन कर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर,
गंगाधर नीलकंठ सहस्रबुद्धे
कारण (Reason)जन्मजात जातिवाद और वर्ण व्यवस्था को बढ़ावा देना

मनुस्मृति दहन से पहले की पृष्ठभूमि

साल 1927 में डॉ भीमराव अंबेडकर ने महाड़ सत्याग्रह की शुरुआत की। जिसका उद्देश्य हिंदू धर्म में दलित लोगों को मंदिर में प्रवेश कराना और वहां पर सभी के साथ महाड़ तालाब में से पानी पीने का अधिकार दिलाना था।

  • इस आंदोलन से पहले ही कलेक्ट्रेट में सभी लोगों को पानी भरने का अधिकार और मंदिर में जाने का अधिकार दे दिया था लेकिन वहां के ब्राह्मण कलेक्ट्रेट के आदेश के खिलाफ स्टे आर्डर ले आए थे।
  • यहां की ऊंची जातियां चाहती थी कि सत्याग्रह ना हो और उन्होंने इसके लिए सत्याग्रह के लिए सार्वजनिक जगह भी उपलब्ध नहीं होने दी। लेकिन एक फत्ते खान नाम के व्यक्ति ने उनको अपनी निजी जमीन पर सत्याग्रह करने के लिए कह दिया।
  • इस सत्याग्रह में शामिल होने वाले लोगों को एक शपथ लेनी पड़ती थी जिसमें “1. मैं जन्म से स्थापित चुतुर्वर्ण सिस्टम में विश्वास नहीं करता 2. जाती और वर्ण में विश्वास नहीं करता 3. मैं मानता हूं की अस्पृश्यता हिंदू धर्म के लिए एक अभिशाप है और मैं इसे मिटाने की पूरी कोशिश करूंगा।
  • बहुत सारे लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को इस प्रोटेस्ट से रोकना चाहते थे इसीलिए उन्होंने बस से सफर ना करके “पद्मावती” नाम की एक वोट से इस जगह आए थे क्योंकि उन्हें विश्वास था कि बस मालिक उनका बहिष्कार कर सकते हैं।
  • मनुस्मृति को जलाने के लिए पहले से ही वेदी तैयार कर दी गई थी और उसपर तीन तरफ बैनर लगे हुए थे जिनपर लिखा था 1. मनुस्मृति की दहन भूमि 2. अस्पृश्यता को खत्म करो 3. ब्रहमणवाद को दफना दो।
  • इस आंदोलन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का साथ ब्रह्मण “गंगाधर नीलकंठ सहस्रबुद्धे” ने दिया था।

अम्बेडकर ने मनु स्मृति क्यों जलाई?

  • मनुस्मृति हिंदू धर्म का सबसे पुराना ग्रंथ है जिसे मानव ग्रंथ भी कहा जाता है। इसमें 12 अध्याय और 2694 श्लोक हैं यह हिंदू धर्म का कोड ऑफ कंडक्ट भी माना जाता है।
  • 3 फरवरी 1928 को अपने न्यूज़पेपर बहिष्कृत भारत में अंबेडकर जी ने मनु स्मृति को जलाने के कारण भी बताए थे।
  • उन्होंने कहा था कि मनुस्मृति को पूजने वाले अस्पर्श के लिए कोई कल्याण का काम नही कर सकते और यही जाति व्यवस्था बनाए रखने का एक तरीका है।
यह भी पढ़े
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

RBSE 5th Result 2024: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2024 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

9 months ago

Up Board 12th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

Uttar Pradesh Board Class 12 Examination Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द…

9 months ago

Up Board 10th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

UP Board Class 10 Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही उत्तर…

9 months ago

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2024

फोबर्स ( fobers ) के अनुसार 2024 में डूबे के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजॉस…

9 months ago

BSEB Matric Result 2024, Bihar Board 10th Class Result 2024 (Link) resultbseb.online

Bihar Board 10th Result 2024 will be released on 5th April 2024 at the official…

9 months ago

कबड्डी का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है?

प्रो कबड्डी 2021 का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है? पीकेएल 2021 में सबसे…

9 months ago