Technology

NFT क्या है? और कैसे काम करता है?

NFT का पूरा नाम (Full Form) Non Fungible Tokens होता है। एनएफटी का नाम उतनी ही तेजी से बढ़ा है जितनी तेजी से Crypto Currency

का नाम ऊपर आया था।
Non Fungible Token (NFT)

एनएफटी क्या है?

नॉन फंजिबल टोकन (NFT) एक यूनिक टोकन होता है, जो डिजिटल वैल्यू को जनरेट करते है। यह किसी भी फॉर्म (मूवी, डीवीडी, टीवी सीरीज) में मिल सकते है इसका हर टोकन अपने आप में Unique होता है। जिसकी एक मात्र कॉपी आपके पास होती है और किसी के पास नही और उसे आप अपनी कीमत पर बेच सकते है।

मतलब ऐसा कोई आर्टवर्क या दूसरी चीज जिसकी एक कॉपी हो उसे NFT करके डिजिटल टोकन जारी किया जाता है जिससे लोग पैसे कमाते है।

NFT कैसे काम करता है?

  • नॉन फंजिबल टोकन (NFT) एक कमाई और इन्वेस्टमेंट का अच्छा तरीका हो सकता है।
  • एनएफटी उदाहरण (NFT Example):- जैसे आपने और आपके दोस्त ने 2 भाले खरीदे और दोनो की कीमत समान है। तो आप उन भालो को आपस में बदल सकते है लेकिन उनमें से एक भाला नीरज चौपड़ा का है। तो क्या आप उन भालो को बदल सकते है नही ना।
  • तो अब समझते है एनएफटी को जैसे हनी सिंह का कोई गाना अभी रिलीज नहीं हुआ है और वो एक ही है उसे आप NFT के माध्यम से खरीदकर रख लें। और उसकी एक ही कॉपी है और वो है आपके पास तो भविष्य में आप उसे ज्यादा कीमत पर बेच सकते है। इस तरह आप अपने पैसे को NFT में Investment कर सकते है।

NFT का उपयोग

  • एनएफटी का उपयोग डिजिटल दुनिया में एकदम अलग चीजों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है।
  • जैसे आप ऑडियो, वीडियो और पेंटिंग NFT के माध्यम से खरीद सकते है।
NFT और Crypto Currency में क्या संबंध है?

वैसे तो एनएफट और क्रिप्टो करेंसी दोनो ही बिलकुल अलग चीजे है लेकिन इनमे एक समानता है को लोगो को दोनो मे संबंध बताती है वो है blockchain Technology दोनो ही डिजिटल वैल्यू ब्लॉकचेन पर बनाई गई है।

क्या भारत में NFT बैन है?

नही भारत में अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं है हां क्रिप्टो को बैन करने का प्रस्ताव भारत सरकार ला सकती है।

यह भी पढ़े
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

Uttrakhand News: उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस रितु बाहरी का जीवन परिचय

Ritu Bahri Biography In Hindi: ऋतु बाहरी को हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट की…

4 weeks ago

Up Board 12th Time Table 2024 | यूपी बोर्ड 12वी टाइम टेबल 2024 हुआ जारी यहां चेक करें upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल 2024 अभी तक जारी नही हुआ है लेकिन आप…

1 month ago