क्रिप्टोजैकिंग (CryptoJacking) एक तरीके का साइबर क्राइम है, जिसमें हैकर आपके कंप्यूटर की पावर को क्रिप्टो करेंसी माइनिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Contents
इसके लिए हैकर को आपके लैपटॉप या कंप्यूटर को हैक करने की जरूरत भी नहीं है आप एक वेबसाइट पर अपना सामान्य काम कर रहे होते हैं और उसके बैकग्राउंड में एक जावास्क्रिप्ट रन हो रही होती है जिससे हैकर आपके कंप्यूटर की पावर का इस्तेमाल क्रिप्टो माइनिंग के लिए कर रहा होता है।
यूएस आधारित साइबर सुरक्षा फर्म सोनिकवॉल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में 2022 की पहली छमाही में कंप्यूटर सिस्टम पर ‘क्रिप्टोजैकिंग’ हमले 30% बढ़कर 66.7 मिलियन हो गए हैं।
इसके काफी साल पहले एक वेबसाइट पकड़ी गई जिसका नाम था The Pirate Bay जिसपर जा रहे यूजर ने देखा की उनके कंप्यूटर की पावर को कहीं और इस्तेमाल किया जा रहा है बाद में The Pirate Bay ने स्वीकार किया की उन्होंने ऐसा इसलिए किया की उनके यूजर को वेबसाइट पर Ads ना दिखे और उनको क्लीन वेबसाइट मिले और वो बैकग्राउंड में क्रिप्टो माइनिंग करके पैसे भी कमा लें।
अगर आपको अपना Computer में चेक करना है कि आपके कंप्यूटर से कहीं बैकग्राउंड में क्रिप्टो माइनिंग तो नहीं हो रही है तो आपको यह देखना है कि कहीं आपके कंप्यूटर का सीपीयू का पंखा तेज तो नहीं चल रहा है या वह गरम तो नहीं हो रहा है? या फिर आप विंडोज टास्क मैनेजर में देखेंगे की आपके सीपीयू यूजेस एकदम से बढ़ गया है तो आप क्रिप्टोजैकिंग का शिकार हो सकते है।
CryptoJacking से बचने के लिए आप अपने ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट को बंद कर सकते है या आप ऐसी एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं जो किसी स्पेसिफिक वेबसाइट पर स्पेसिफिक स्क्रिप्ट को बंद कर सके।
UPMSP Class 10th 12th UP Board Exam Admit Card Date 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा…
Valentine's Day List 2023 In Hindi: प्रेमी जोड़ों का त्योहार अब आ गया है इसे…
India Vs Newzealand Playing 11 In Hindi: भारत बनाम न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मुकाबला आज…
India vs Newzealand 3rd T20 Today Match Dream 11 Fantacy Team Prediction In Hindi: भारत…
Narendra Modi Stadium Pitch Report Today Match: नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात राज्य के अहमदाबाद में…
MP ESB RECRUITMENT SARKARI NAUKRI 2023: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं…