खेल (Sports News)

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Sharjah Cricket Stadium Pitch Report, Weather & Statistics In Hindi 2022

Sharjah Stadium UAE: शारजाह स्टेडियम में एशिया कप के मैच खेले जाने है जिसके कारण लोग इसकी पिच रिपोर्ट और आज के मौसम और आज के मैच की पिच रिपोर्ट सर्च कर रहें है तो आपके इन सवालों का जवाब आज आपको मिल जायेगा पोस्ट पूरी पढ़ें।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

  • शारजाह स्टेडियम में छोटी बाउंड्री है जिसके कारण यहां बड़े स्कोर करना आसान है और T20 मैचों में तो यहां छक्के चौकों की झड़ी सी लग जाती है।
  • शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को गेंद स्विंग करना सही रहेगा लेकिन यदि लाइन लेंथ बिगड़ी तो गेंदबाज का पिटना तय समझो।
  • एशिया कप में सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना आंकड़ों के हिसाब से भी सही है।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम मौसम का हाल

  • शारजाह स्टेडियम में तापमान हमेशा 30 से लेकर 35 डिग्री के आसपास रहता है और बारिश की भी काफी कम संभावना रहती है।
  • शारजाह स्टेडियम, सयुक्त अरब अमीरात में बरसात भी काफी कम होती है और नमी भी नही होती तो गेंद हाथ से फिसलने का डर नही रहता।

शारजाह स्टेडियम के कुछ आंकड़े

  • इस स्टेडियम में कुल 232 वनडे (ODI) मैच खेले गए हैं। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 127 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 103 मैच जीते हैं।
  • शारजाह स्टेडियम में 25 T20 मैच खेले गए है जिनमें से 15 पहले बल्लेबाजी करते हुए और 9 दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीतें है।

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

GT vs CSK: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

IPL 2023 CSK vs GT Today Match: आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम…

2 days ago