लेख | Article

कौन हैं उच्चतम न्यायालय के 49वें मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित

उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit) वर्तमान में भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश है।

आज हम अपने कॉलम “कोई सवाल छूट ना जाए” में आपको जस्टिस यू यू ललित के बारे में शुरू से लेकर अंत तक सब कुछ बताएंगे उनके परिवार और नेट वर्थ की जानकारी के साथ उनके वकालत कैरियर की पूरी जानकारी एक ही लेख में जानने के लिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें।

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित का शपथ ग्रहण समारोह | भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ट्विटर

जस्टिस यू यू ललित का जीवन परिचय | Justice U U Lalit Biography In Hindi

पूरा नाम (Full Name)उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)9 नवंबर 1957, सोलापुर, महाराष्ट्र, भारत
पद (Designation)भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अमिता ललित
शिक्षा (Education Qualification)गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से कानून में स्नातक
पिताजी का नाम (Father’s Name)यू आर ललित (U R Lalit)
बेटों का नाम (Sons Name)श्रेयांस और हर्षद
संपत्ति (Net Worth) ₹12 करोड़
संपत्ति का आंकड़े अनुमानित है
Uday Umesh Lalit (UU Lalit), Chief Justice of the Supreme Court of India

यह भी पढ़े: कौन हैं टी राजा सिंह जिन्होंने 9 साल बीजेपी के लिए दिए लेकिन पैगम्बर पर टिप्पणी के बाद पार्टी से निलंबित

लगातार तीन पीढ़ी से वकालत करते आ रहा U. U. Lalit

इनके परिवार (Family) में सबसे पहले वकालत इनके दादाजी रंगनाथ ललित ने की वे महाराष्ट्र के सोलापुर में वकालत किया करते थे और यू यू ललित के पिताजी उमेश रंगनाथ ललित सोलापुर में वकालत करते करते मुंबई हाई कोर्ट के जज बनें। और अब वर्तमान में इनके बच्चे भी लॉ की पढ़ाई और प्रेक्टिस कर रहें हैं।

यह भी पढ़े: मेगास्टार चिरंजीवी: जिन्होंने दी साउथ की पहली 10 करोड़ कमाने वाली फिल्म मिला था बिगर दैन बच्चन और द न्यू मनी मशीन का टैग

क्या करता है परिवार (Family)

जज U U Lalit के बेटे श्रेयांस और उनकी पत्नी रवीना भी लॉ से जुड़े हुए है और वकील के रूप में कार्यरत है। इनके बेटे हर्षद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वर्तमान में अमेरिका में रिसर्च का काम करते है हर्षद की पत्नी का नाम राधिका ललित है।

यह भी पढ़े: भारतीय सेना को मिले एके-203, एफ-इंसास और निपुण जानें इन खास हथियारों से क्यों घबरा रहे चीन और पाकिस्तान

जस्टिस उदय उमेश ललित के बारे में कुछ तथ्य

  • यू यू ललित (U U Lalit) ने 27 अगस्त 2022 को Chief Justice Of India पद की शपथ ली।
  • उदय उमेश ललित उन पांच जज में शामिल थे जिन्होंने साल 2017 में ट्रिपल तलाक को प्रतिबंधित करने का फैसला सुनाया था।
  • साल 2019 में ललित ने अपने आप को अयोध्या राम मंदिर विवाद से खुद को अलग कर लिया।
  • तुलसीराम प्रजापति और सोहराबुद्दीन केस में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के वकील रह चुके है यू यू ललित जिसके कारण वे चर्चाओं में रहें थे।
  • चिंकारा शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के वकील रहकर वे कोर्ट जा चुके है।
  • ये 8 नवंबर 2022 को 75 दिन से कम के कार्यकाल को पूरा करके सेवानिवृत होने वाले हैं।

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

Uttrakhand News: उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस रितु बाहरी का जीवन परिचय

Ritu Bahri Biography In Hindi: ऋतु बाहरी को हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट की…

1 month ago

Up Board 12th Time Table 2024 | यूपी बोर्ड 12वी टाइम टेबल 2024 हुआ जारी यहां चेक करें upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल 2024 अभी तक जारी नही हुआ है लेकिन आप…

1 month ago