जीवन परिचय biography in Hindi

Dhanush Biography – धनुष के Birthday पर जानें इनका संपूर्ण जीवन परिचय

South Indian Actor Dhanush का असली नाम वेंकटेश प्रभू कस्तुरी राजा है लेकिन उन्हे प्रसिद्धि अपने नाम धनुष से ही मिली है। धनुष एक भारतीय अभिनेता, गायक, और फिल्म निर्माता है वैसे तो इन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है लेकिन इन्हें मुख्यत: तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है।

तो इस लेख में हम धनुष के जन्मदिन पर जानेंगे उनका संपूर्ण जीवन परिचय और उनके जीवन में घटित हुई मुख्य घटनाओं के बारे में तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Dhanush Birthday: तमिल सुपरस्टार धनुष जब 12वीं में फैल होकर करोड़ों दिलों पर पर राज कर सकते हैं तो हमें भी अपने जीवन में एक दिन जरूर सफलता मिलेगी

अभिनेता धनुष जीवनी | Actor Dhanush Biography In Hindi

पूरा नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा
जन्म तिथि और स्थान 28 जुलाई 1983, मद्रास, तमिलनाडु, भारत
उम्र (Age)38 साल
पेशाअभिनेता, निर्देशक, निर्माता, पार्श्व गायक, गीतकार
पत्नी का नामऐश्वर्या रजनीकांत (नवंबर 2004 में शादी हुई)
पिताजी का नामकस्तूरी राजा
बेटों का नामयात्रा और लिंगा
प्रसिद्ध गानाव्हाई दिस कोलावेरी डी

पैदल चलकर बचाते थे बस का किराया

साउथ फिल्म निर्देशक कस्तूरी राजा के घर पैदा होने वाले धनुष ने अपना शुरुआती जीवन गरीबी में गुजारा जब उनके पिताजी को काम नहीं मिल रहा था एक वक्त के खाने का भी पता नहीं रहता था। उनके पिताजी 11 किलोमीटर तक पैदल जाया करते थे ताकि बस में लगने वाला किराया बच सके।

रिमोट कंट्रोल की कार के लिए खूब रोए

एक बार धनुष का दोस्त एक रिमोट कंट्रोल वाली कार लेकर आया जिसे देख धनुष उसको कार बहुत पसंद आई और उन्होंने वह कार अपने दोस्त से मांगी। लेकिन उनके दोस्त ने उन्हें खेलने के लिए देने से मना कर दिया जिसके लिए वह बहुत रोए।

धनुष को है खाना बनाने का शौक और शेफ बनना चाहते थे

सामान्य जीवन में धनुष दूसरे लोगो को खाना बनाकर खिलाना पसंद करते है। धनुष होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते थे लेकिन कस्तूरी राजा जैसे दक्षिण निर्देशक के घर पैदा होने के कारण उन्हें एक्टर बनने में आसानी हुई।

यह लेख भी आपको पसंद आयेंगे

18 नवंबर 2004 को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से की शादी

धनुष की लोकप्रियता इतनी थी की साउथ के सुप्रसिद्ध एक्टर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने उनसे साल 2004 में शादी कर ली और अब उनके दो बेटे है जिनका नाम यात्रा और लिंगा है।

लेकिन 17 जनवरी 2022 को ऐश्वर्या और धनुष दोनो अलग अलग हो गए हालांकि रजनीकांत ने शादी को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनो का तलाक हो गया।

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

IND vs AUS 3rd ODI Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट की पिच रिपोर्ट

Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट स्टेडियम को खंदेरी मैदान के नाम से…

7 hours ago

WhatsApp Channel कैसे बनाएं जानें तरीका स्टेप बाय स्टेप

Telegram की ही तरह WhatsApp ने भी अपना नया फीचर Channels लॉन्च कर दिया है।…

3 days ago

Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है? 2023 (New List)

ट्वीटर पर sabse jyada फॉलोअर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के है, ओबामा के ट्विटर…

3 days ago

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? 2023 (New List)

आप सभी instagram तो चलाते ही होंगे लेकिन आप सभी के मन में एक सवाल…

3 days ago