SSC GD Constable Syllabus & New Exam Pattern 2023 In Hindi | एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2023 PDF Download
SSC GD Constable Syllabus 2023-24 in Hindi PDF Exam Pattern: एसएससी जीडी के सिपाही का सिलेबस आज आप सभी इस लेख में जानेंगे और इसे पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करने का Direct Link भी आपको नीचे दिया गया है।
SSC GD Constable Exam Pattern 2023 in Hindi PDF Download
एसएससी जीडी कांस्टेबल के सिलेबस से पहले आज हम इसके पैटर्न के बारे में जानेंगे जिससे आपको पेपर के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा SSC GD Exam Pattern 2023 in Hindi:-
एसएससी जीडी सिपाही की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर आयोजित करवाई जाएंगी जिसमें 100 प्रश्न आएंगे।
जिसमें आपसे रिजनिंग गणित विज्ञान और हिंदी या अंग्रेजी में से एक यानी चार विषयों के 25-25 सवाल पूछे जायेंगे।
SSC GD Constable Exam 2023 में Negative Marking रहेगी जो 1/4 की रहेगी।
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे आपको चार ऑप्शन में से एक सही का चुनाव करना होगा।
सभी प्रश्नों का अंक भार 1 अंक होगा और परीक्षा 100 अंको की होगी और 100 ही प्रश्न होंगे।
ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए आपके पास 90 मिनट का समय होगा यानी कि डेढ़ घंटा।
अगर आप साल 2023 या 2024 में एसएससी जीडी कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो आप एक शानदार सी किताब जरूर खरीदें आप सस्ता या महंगा ना देखें क्योंकि आपकी जिंदगी का सवाल है। आप नीचे Amazon और Flipkart से किताब खरीद सकते हैं।
प्रश्न और अंको की संख्या (number of questions and marks)
सामान्य ज्ञान और जागरूकता
25
सामान्य बुद्धिमता (रीजनिंग एबिलिटी)
25
प्रारंभिक गणित
25
हिंदी या अंग्रेजी जो आपका माध्यम है
25
कुल
100
एसएससी जीडी सिपाही हिंदी पाठ्यक्रम | SSC GD Syllabus Hindi Subject 2023
वर्ण विचार
संधि और संधि विच्छेद
समास रचना और विग्रह
उपसर्ग
प्रत्यय
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
अनेकार्थी, एकार्थी, भिन्नार्थक शब्द
समश्रुति भिन्नार्थक शब्द
शब्द भेद ( तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी शब्द)
संज्ञा
शब्द शुद्धि
वाक्य शुद्धि
वाक्यांश सार्थक शब्द
मुहावरे और लोकोक्तियां
एसएससी जीडी अंग्रेजी पाठ्यक्रम | SSC GD Constable English Syllabus 2023 In Hindi
Tenses (काल)
Proposition
Article and other determiners
Narration (Direct & indirect)
Connective /conjunction
vocabulary antonyms synonyms in one word substitution
Reading comprehension
Spotting errors
Correction of sentences
Idioms & phrases
Active and passive voice
एसएससी जीडी कांस्टेबल मानसिक योग्यता और तर्कशक्ति पाठ्यक्रम 2023 | SSC GD Mental Ability And Reasoning Syllabus 2023 In Hindi
श्रंखला परीक्षण
वर्गीकरण और बेमेल को अलग करना
सदृश्य और अनुरूपता
लुप्त संख्या भरना
रिश्ता संबंधी प्रश्न
शब्द निर्माण
वेन आरेख
सांकेतिक भाषा और कूट भेदन परिक्षण
व्यवस्था क्रम परीक्षण
आकृतियों की गणना
मेट्रिक और अज्ञात संख्या ज्ञात करना
दिशा ज्ञान परीक्षण
कैलेंडर
दर्पण और जल प्रतिबिंब
सन्निहित आकृतियां
घन, घनाभ, पासा
आक्रतिक तर्कशक्ति परीक्षण
SSC GD Constable Syllabus Notes 2023 In Hindi PDF Download
अगर आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं और 2023 या 24 में परीक्षा देने वाले हैं तो आपको नीचे दिया गया टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि हम वहां आपको समय-समय पर किताबें देते रहते है।