5G में ऐसा क्या होगा जो 4G में नही है? जानें विस्तार से पूरी ख़बर

5G Technology से क्या क्या हो सकता है

4G VS 5G Technology

4G5G
एक फिल्म डाउनलोड करने का समय (10 मिनट)एक फिल्म डाउनलोड करने का समय (1 सेकंड)
इंटरनेट स्पीड (300 MBPS)इंटरनेट स्पीड (20 GBPS)
नेटवर्क लेटेंसी (70 ms)नेटवर्क लेटेंसी (1 ms)

कब लॉन्च होगा Jio 5G

Reliance 5G भारत में 29 अगस्त को लॉन्च हो सकता है इसके साथ आपको Jio Phone 5G का भी लॉन्च देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही जैसे जब 4G लॉन्च हुआ था जब तो उसका Welcome Offer भी देखने को मिला था वैसे ही इसका भी आपको वेलकम ऑफर मिल सकता है।

5G Recharge Plan कितने रूपिए में होगा रिचार्ज

सबसे पहले लोगो को 5जी दिखाया जायेगा की ये कैसे चलता है और कैसे काम करता है इसलिए शुरुआत में कीमतें कम ही रहेंगी ऐसा कहा जा रहा है।

भारत सरकार के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि 5G के रिचार्ज प्लान की कीमत लगभग 4G के रिचार्ज प्लान की कीमत के बराबर होगी। ताकि सभी लोग इसे आसानी से इंजॉय कर पाए।

5G Phones की कीमतें

बाज़ार में अभी तक कोई भी अच्छा सा 5G बजट में 5G फोन नही है हालांकि ₹13000 तक की कीमत में आपको 5G फोन मिल जायेंगे लेकिन अगर आपको अच्छा जिसका प्रोसेसर, स्क्रीन और बैटरी लाइफ बढ़िया हो वैसा फोन लेना है तो आपको ₹20 से 25 हजार खर्च करने पड़ सकते हैं।

5G से होने वाले फायदे

  • Self Driving Cars:- सेल्फ ड्राइविंग कार फाइव जी के आने के बाद बहुत तेज हो जाएंगी और कम लेटेंसी की वजह से डाटा ट्रांसफर स्पीड बहुत ज्यादा हो तेज हो जाएंगी और एक्सीडेंट के चांस घट जायेंगे।
  • Virtual Reality: वी आर के जरिए बातचीत और ज्यादा आसान हो जाएगी और हम शायद 3D में बात कर सकेंगे।
  • Medical Field: चिकित्सा के क्षेत्र में 5G आने से क्रांतिकारी बदलाव हो सकते हैं और रोबोट के जरिए जयपुर में बैठा हुआ डॉक्टर किसी छोटे से कस्बे के हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर सकता है।

True 5G और 4G जैसा 5G क्या है अंतर

20gb पर सेकंड इंटरनेट स्पीड और 1 ms की लेटेंसी वाला होगा असली 5जी जो आपको भारत जैसे देश में सभी जगह देखने को नही मिलेगा। भारत एक विकासशील देश है जहां लोगों को इतनी ज्यादा इंटरनेट स्पीड से फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि उन्हें कीमत कम चाहिए ऐसा शायद कंपनियां मानती है इसलिए सबसे ज्यादा बोली 700GHz वाली फ्रिकवेंसी के लिए लगी है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment