एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी NDTV में मेजोरिटी स्टेक खरीदने जा रहे है। जिसमे उन्होंने 29.18% हिस्सेदारी खरीद ली है और 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडानी ₹294 प्रति शेयर ₹493 करोड़ का ओपन ऑफर भी लायेंगे जिसके बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 55% हो जायेगी।
इस लेख में हम जानेंगे एनडीटीवी को आखिर अडानी समूह क्यों खरीदना चाहता है और इससे क्या असर पड़ेगा?
- पिछले एक महिने में एनडीटीवी के शेयर में 49% का उछाल आया है।
- पिछले छः महीने में एनडीटीवी के शेयर ने 183% का रिटर्न दिया है।
- पिछले एक साल में 442% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में 933% के Returns एनडीटीवी ने दिए है।
इन आंकड़ों को देखकर आपको लगेगा की कंपनी बहुत अच्छा रिटर्न्स दे रही है लेकिन आगे देखिए होता है क्या?
साल 2008 में NDTV की जो Share Price थी वो ₹500 के पार थी। और आज 2022 में भी कंपनी इस शेयर प्राइस को टच नही कर पाई है। अब आप सब सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है तो आप नीचे इन कुछ आंकड़ों पर भी नजर डालें।
यह भी पढ़े: कौन हैं टी राजा सिंह जिन्होंने 9 साल बीजेपी के लिए दिए लेकिन पैगम्बर पर टिप्पणी के बाद पार्टी से निलंबित
- साल 2011 में एनडीटीवी कंपनी का रेवन्यू ₹425 था।
- लेकिन साल 2020 में कंपनी ने सिर्फ ₹396 करोड़ का रेवन्यु किया।
आप इन आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगा सकते है की पिछले 10 सालो में कंपनी के रेवन्यू में कोई खास बढ़त नही हुई है उल्टा उसका रेवन्यू लगातार थोड़ा बहुत घटा है।
तो अब अडानी समूह ने ऐसा क्या देखा है इस कंपनी में जो एकदम से वो इसे खरीदना चाहते हैं।
जैसा की आप हाल ही में देख सकते है दुनिया के सभी अमीर शख्स मीडिया कंपनियों को खरीद रहे है जैसे जेफ बेजॉस ने वॉशिंगटन पोस्ट को खरीद लिया था। भारत की बात करें तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज नेटवर्क 18 की मालिक हैं।
जब इन अमीर लोगो से पूछा गया कि वह न्यूज़ मीडिया कंपनी को क्यों खरीद रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि अब जो मीडिया है बे डजिटलाइज होने वाला है। और डिजिटल में हमारी एक्सपर्टीज है जिसके कारण हम इसको नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं।
क्या असर पड़ेगा इससे
- यह अमीर अमीर आदमी अगर न्यूज़ मीडिया कंपनीज को खरीदेंगे तो फिर यह किसी खबर को अपने हिसाब से दर्शको के सामने रखवा सकते हैं।
- लेकिन इन लोगो का कहना है की इनका मकसद ऐसा कुछ नही है लेकिन आप सभी अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
यह भी पढ़े
- ईडी क्या है और इसके क्या काम है? जानें प्रवर्तन निदेशालय की पूरी जानकारी
- Mirzapur Season 3 Release Date: शूटिंग की ये तस्वीरें देख समझ जाएंगे आएगा कितना भोकाल
- मेगास्टार चिरंजीवी: जिन्होंने दी साउथ की पहली 10 करोड़ कमाने वाली फिल्म मिला था बिगर दैन बच्चन और द न्यू मनी मशीन का टैग
- आज का इतिहास 22 अगस्त: महात्मा गांधी जी ने जलाई थी विदेशी वस्त्रों की होली जानें और क्या हुआ इस दिन खास