कौन हैं टी राजा सिंह जिन्होंने 9 साल बीजेपी के लिए दिए लेकिन पैगम्बर पर टिप्पणी के बाद पार्टी से निलंबित

ठाकुर राजा सिंह लोध (T. RAJA SINGH) एक भारतीय राजनीतिज्ञ है वर्तमान में वे तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। कट्टर हिंदुत्ववादी नेता की छवि वाले नेता राजा सिंह हमेशा विवादित बयान देते रहते है।

T Raja Singh Biography & News In Hindi | टी. राजा सिंह लोध जीवनी
T Raja Singh Biography & News In Hindi | टी. राजा सिंह लोध जीवनी

टी राजा सिंह लोध चर्चा में क्यों हैं?

  • पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर हैदराबाद पुलिस ने विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया।
  • टी राजा सिंह लोध पर दर्ज है 75 से अधिक आपराधिक मामले जिनमें से 30 मामले तो धार्मिक भावनाएं आहत करने के हैं।
  • हैदराबाद पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र रेड्डी ने उन्हें साल 2019 में राउडी शीटर का टैग दिया।
  • 2022 यूपी विधानसभा चुनावों में उन्होंने खुली धमकी देते हुए कहा था की बीजेपी को वोट नहीं दोगे तो बुलडोजर चलवा देंगे।

यह भी पढ़े: क्या है पूजा स्थल अधिनियम 1991 | क्या ज्ञानवापी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया जा सकता है?

ठी राजा सिंह वो बयान जिनके कारण चर्चा में रहते हैं नवंबर 2017 में इन्होंने पद्मावती के विरोध में कहा था जिस थिएटर में इस फिल्म को दिखायेंगे हम उसे जला देंगे। 2017 में ही इन्होंने ओल्ड हैदराबाद को मिनी पाकिस्तान बताया था और कहा की अगर जांच हो तो यहां हर घर में बम मिलेंगे। श्री राम मंदिर के लिए संकल्प 2017 में इन्होंने राम मंदिर के लिए जान देने और जान लेने का संकल्प लिया था जुलाई 2018 में रोहिंग्या मुसलमान पर टिप्पणी इन्होंने कहा था अगर रोहिंग्या मुसलमान भारत अगर देश नही छोड़ते तो उन्हें गोली मार देनी चाहिए।
टी राजा सिंह के वे बयान जिनके कारण वे चर्चा में रहते हैं

यह भी पढ़े: अफ़ज़ल गुरु जीवनी: संसद पर हमला फिर फांसी अब बन रही फिल्म गालिब जानें पूरी कहानी

टाइगर राजा सिंह जीवन परिचय | T. Raja Singh Biography In Hindi

टी राजा सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1977 को तेलंगाना के हैदराबाद के धूलपेट गांव में हुआ।

पूरा नाम (Full Name) ठाकुर राजा सिंह लोध (T. RAJA SINGH LODH)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)15 अप्रैल, 1977, धूलपेट, हैदराबाद
राष्ट्रीयता और पेशा (Nationality & Profession)भारतीय राजनीतिज्ञ
जाती और धर्म (Caste & Religion)राजपूत जाति हिंदू धर्म
शिक्षा (Education Qualification)स्नातक
संपत्ति (Net Worth)₹5 करोड़ (लगभग)
राजनीतिक दल (Political Party)टीडीपी और बीजेपी
पिताजी का नाम (Father’s Name)स्वर्गीय टी नवल सिंह

यह भी पढ़े: महंत बजरंग मुनि जीवनी: मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी

T RAJA SINGH का व्यक्तिगत जीवन

टी राजा सिंह एक गरीब परिवार से आते है जिसके कारण उनकी शिक्षा पूरी नहीं हो सकी। उनका परिवार देवी देवताओं की मूर्तियां बनाता था जिसके कारण टी राजा भी इसी काम में उनके साथ लग गए।

Tiger Raja Singh ने बाद में अपना खुद का ऑडियो और वीडियो कैसेट बेचने का काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक वायरिंग का बिजनेस भी शुरू किया था।

T Raja Singh का राजनीतिक जीवन

  • विधायक राजा सिंह लोध के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत साल 2009 में हुई जब वे तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से जुड़े।
  • अप्रैल 2013 में सिंह टीडीपी छोड़ भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी से जुड़ गए।
  • साल 2014 और 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गोशामहल विधानसभा सीट से लगातार 2 बार चुनाव जीतकर विधायक बने।
  • पैगम्बर मुहम्मद पर विवादित बयान आने के बाद बीजेपी ने विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और 10 दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है की उन्हे बताना होगा की उन्हे पार्टी से क्यों ना निकाला जाए।

विवादो से रहा है पुराना नाता अनेकों केस दर्ज

  • हाल ही में इन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हैदराबाद में शो करने पर पीटने की धमकी दी और यदि शो किया गया तो आयोजन स्थल को जला दिया जायेगा।
  • साल 2020 में Facebook और Instagram से राजा सिंह लोध को बैन कर दिया गया इसके पीछे का कारण नफरत और हिंसा फैलाना था। लेकिन बाद में टी राजा सिंह का बयान आया की वो अप्रैल 2019 से फेसबुक का उपयोग नही करते और उनके नाम से सारे पेज और अकाउंट फर्जी है।
  • दैनिक भास्कर के अनुसार इनके ऊपर लगभग 75 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है जिनमे से 30 धार्मिक भावनाएं आहत करने के 17 मामले दंगा करने और खतरनाक हथियार रखने के है।

राजा सिंह के नाम के आगे टी का मतलब क्या है?

कई लोग टी का अर्थ टाइगर से मानते है क्योंकि उन्होंने अपनी Twitter ID में Tiger Raja Singh लिखा हुआ है। लेकिन उनके पिताजी के नाम के आगे भी टी लगा हुआ है जिससे माना जाता है की टी का अर्थ ठाकुर है।

अपने आप को राजपूतों का वंशज बताते है लोध

धूलपेट के जो लोध हैं वे अपने आप को राजपूतों का वंशज बताते है और नाम के आगे ठाकुर लगाते है। इन्होंने पद्मावत फिल्म का भी पुरजोर विरोध किया था लेकिन कुछ राज्यों में इनको ओबीसी कैटेगिरी में रखा जाता है।

RSS, गौरक्षक दल और बजरंग दल जुड़े हुए है राजा सिंह

फरवरी 2018 में T RAJA SINGH ने कहा था की “आप आरएसएस से जुड़े बिना सच्चे हिन्दू नही बन सकते।” जिसके बाद वे काफी चर्चाओं में रहे।

अगस्त 2018 में इन्होंने गौरक्षा आंदोलन से जुड़े रहने के लिए भाजपा से इस्तीफे की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़े

Leave a Comment