भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो चुका है उनकी उम्र (Age) 100 साल से ज्यादा थी। 18 जून 2022 को हीराबा में अपना सौवां जन्मदिन मनाया था। पीएम ने 30 दिसंबर 2022 को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अपनी मां की चिता को मुखाग्नि दी।
आज हम आपको इस लेख में इससे जुड़ी खबरें और हीराबा का संपूर्ण जीवन परिचय और उनसे जुड़ी रोचक कहानियां बताएंगे तो लेख को पूरा पढ़कर जानें मोदी पीएम कैसे बने।
अगर आप भारत ने चल रही बड़ी खबरों से सबसे पहले परिचित होना चाहते है तो नीचे दिया गया टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।
हीराबेन मोदी की जीवनी | Heeraben Modi Biography In Hindi
पूरा नाम (Full Name) | हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) |
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) | 18 जून 1920, गांधीनगर में रहती थी |
मृत्यु की तिथि और स्थान (Date Of Death & Place) | 30 दिसंबर 2022 को यूएन मेहता हार्ट अस्पताल, अहमदाबाद, गुजरात |
पति का नाम (Husband Name) | दामोदर दास मूलचंद मोदी |
बेटी और बेटों के नाम (Children’s Name) | वासंती बेन हसमुख लाल मोदी (बेटी), सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रहलाद मोदी और पंकज मोदी (बेटे) |
हीराबेन मोदी के पति दामोदर दास एक सड़क के किनारे चाय का ठेला लगाते थे उसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर भी चाय की दुकान खोली जिसके कारण ही कुछ लोग नरेंद्र मोदी को भाषणों में उन्हें चायवाला कहकर संबोधित करते है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपनी मां से बहुत प्यार था उनको जब भी समय मिलता वे अपनी मां से मिलने जरूर जाते थे खासकर उनके जन्मदिन पर पीएम उनसे मिलने जरूर जाते थे।
यह भी पढ़े
- CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं का Time Table जारी एक क्लिक में Download करें PDF यहां है Direct Link
- गुरु गोबिंद सिंह: जीवनी, जयंती, इतिहास और निबंध | Guru Gobind Singh Jayanti, History, Speech, Essay & Biography In Hindi
- IND vs SL 2023 Squad: भारत और श्रीलंका 3 जनवरी से खेलेंगे 3 टेस्ट और 3 वनडे जानें शेड्यूल और स्क्वॉड
- अटल बिहारी वाजपेयी जीवनी, जयंती, राजनीतिक सफ़र और फिल्म की कहानी | Atal Bihari Vajpayee Movie Story, Jayanti & Biography In Hindi
- Rajasthan News Today: 28 दिसंबर को राजस्थान सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर धरना देंगे बेरोजगार युवा, 9 सूत्री मांगो को लेकर लिखा सीएम गहलोत को पत्र