Technology

NFT से पैसे कमाने के 3 तरीके | How To Make Money With NFTs In Hindi

हाल ही में अभिनेताओं और मशहूर कंपनियों द्वारा अपनी NFT लॉन्च करने की बात कही जा रही है, जिसे सुनकर आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा NFT क्या है

और इससे पैसे कैसे कमाएं।
  • NFT (Non-Fungible Token) एक तरीके के ऑनलाइन सामान और सेवाएं होते है जिसकी एकमात्र कॉपी उसके मालिक के पास होती है।
  • जिन लोगों ने Crypto Currency में Investment किया है उनमें फिलहाल NFT बहुत ज्यादा चर्चा में है।

आपको नीचे कुछ एनएफट से पैसे कमाने के तरीके बताएं जा रहे है।

अपनी खुद की NFT बनाकर

NFT Asset बनाकर आप पैसे कमा सकते है NFT का मतलब कोई भी Digital Audio, Video, Photo या कोई भी ऑनलाइन कार्य जिसका एक ही वर्जन है और वो आपके पास होना चाहिए।

NFT प्लेटफार्म बेचने और खरीदने के लिए

  • OpenSea
  • Binance
  • Mintable
  • Rarible
  • WazirX NFT

किसी भी तरह के Digital Creator के लिए NFT काम की होती है वो अपनी कला को एमएफटी करके इन प्लेटफार्म पर लिस्ट करके Bidding करवाकर या अपनी मनचाही रेट में उसे बेच सकते है और यदि खरीददार का मन है तो वो आपकी NFT Asset को खरीद सकता है।

कई NFT Platform देते है Royalty

इसका अर्थ है आपने अपनी NFT एक बार बेच दी उसके बाद अगर जिसको आपने बेची है वो उसे आगे बेचता है तो भी आपको Commission मिलता रहेगा फिलहाल ये कमिशन फिक्स नही है लेकिन ये 10% तक हो सकता है।

NFT Treding करके

किसी की बनाई हुई NFT को आप खरीदकर उसे ऊंचे दामों में बेच सकते हैं। इससे आपको इनकम होगी।

Read More
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

Uttrakhand News: उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस रितु बाहरी का जीवन परिचय

Ritu Bahri Biography In Hindi: ऋतु बाहरी को हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट की…

4 weeks ago

Up Board 12th Time Table 2024 | यूपी बोर्ड 12वी टाइम टेबल 2024 हुआ जारी यहां चेक करें upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल 2024 अभी तक जारी नही हुआ है लेकिन आप…

1 month ago