मोटो जी32 रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स | Motorola Moto G32 Review, Price, Specifications & Features In Hindi India

मोटो जी32 रिव्यू | Moto G32 Review In Hindi

कंपनी क्या दावा करती है Moto G32 Phone के बारे में?

  • Battery & Charging: मोटोरोला के इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी और 30W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • RAM/ROM: आपको 4 GB रैम और 128 GB रोम का ऑप्शन मिलेगा।
  • Multimedia: इसमें आपको 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है साथ में Dual stereo speakers आवाज को और खास बना देते है।
  • Operating System: क्या आपको एंड्राइड का लेटेस्ट एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।
  • Launch Date & Price In India: यह फोन भारत में ₹15000 से लेकर ₹17000 तक 9 अगस्त 2022 तक लॉन्च हो सकता है।

क्यों हमें Moto G32 4G नही लेना चाहिए?

  • Moto G32 एक नया स्मार्टफोन है और जिस कीमत में आप इस फोन को लेंगे उससे अच्छा तो आप किसी और कंपनी का 5G फोन ले सकते है।
  • इस कीमत में आपको कम से कम 6 GB RAM वाला मोबाइल फोन ढूंढना चाहिए जो आपके लिए एक बेहतर डील होगा।

क्यों हमें मोटो जी32 लेना चाहिए?

  • इसमें आप BGMI या NEW STATE आसानी से खेल पाएंगे इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है जिसमें आपको हीटिंग की समस्या भी काफी कम देखने को मिलती है।
  • इस फोन में आपको Audio और Video काफी शानदार चलेगा जिसके कारण आप Youtube, Netflix & Amazon Prime आदि पर आसानी से Video’s देख पाएंगे।
अगर इस फोन के रिव्यू के बारे में आपको कोई जानकारी देनी है या अपने मनपसंद प्रोडक्ट या फिल्म का रिव्यू करवाना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है। ramsinghrajpoot777777@gmail.com
Moto G32 Review: क्यों आपको इस कीमत में नही खरीदना चाहिए मोटो जी32
Moto G32 Review: क्यों आपको इस कीमत में नही खरीदना चाहिए मोटो जी32

यह स्मार्टफोन भी आपको पसंद आयेंगे

Moto G32 Specifications In Hindi | मोटो जी32 स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन का नाम Moto G32
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)Android 12
इंटरनल स्टोरेज (ROM)128 GB
प्रोसेसरSnapdragon 680 4G Processor Octa Core
विस्तार योग्य भंडारण1 TB microSD card
मेमोरी (RAM)4 GB
बैटरी5000 mAh
डिस्प्ले 6.5 Inches Full HD+ Display | 90 Hz refresh rate
रियर कैमरा ट्रिपल कैमरा (50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड, 2 MP मैक्रो लैंस)
Front Camera 16 Megapixel
हेडफ़ोन जैक3.5 mm
स्पीकर्सDual stereo speakers
कनेक्टिविटी4G, 3G, 2G
Bluetooth, WiFi, GPS
सिम कार्डडुअल सिम
कीमत (Price In India)₹14,999 लगभग

Box में क्या क्या आएगा?

  • स्मार्टफोन के अलावा आपको डब्बे में चार्जर, सिम टूल और डाटा केबल और स्टार्टर कार्ड मिलेंगे।

Moto G32 Price In India | भारत में मोटो जी32 4जी की कीमत

  • अगर यह फोन आपको 15 हजार तक की कीमत में मिलता है तो सही रहेगा या इससे भी कम इसकी कीमत हो सकती है अगर यह ज्यादा कीमत के साथ आता है तो आपको इसे नही खरीदना चाहिए।

ऑफर्स | Offers

  • इसके साथ आपको कई बैंको के % डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिलेंगे जिससे ये फोन आपको और भी सस्ता मिल जायेगा।

Moto G32 Features In Hindi

Moto G32 में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले, और 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है । Moto G32 भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है। मोटो जी32 में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर दिया गया है। फोन में 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है । है कीमत :- ₹15 से 17 हजार
Moto G32 में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले, और 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है । Moto G32 भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है। मोटो जी32 में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर दिया गया है। फोन में 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है । है कीमत :- ₹15 से 17 हजार

यह स्मार्टफोन भी आपको पसंद आयेंगे

Leave a Comment