ओप्पो रेनो 8जेड 5जी रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स | OPPO Reno 8Z 5G Review, Price, Specifications & Features In Hindi

ओप्पो रेनो 8जेड 5जी रिव्यू | OPPO Reno 8Z 5G Review In Hindi

कंपनी OPPO Reno 8Z 5G के बारे में क्या कहती है?

  • ओप्पो रेनो 8जेड डिजाइन: इसका डिजाइन काफी हद तक ओप्पो रेनो 7जेड जैसा ही है इसमें आपको 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप सी चार्जर मिलेगा।
  • OPPO Reno 8Z 5G Price: यह फोन अभी तक थाईलैंड में लॉन्च हुआ है लेकिन इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए भारत में ₹28000 देने पड़ सकते है।
  • Operating System: ओप्पो फोन ColorOS 12.1 पर चलता है जो Android 12 पर आधारित है।
  • Connectivity: यह हैंडसेट एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो v5.1 कनेक्टिविटी द्वारा समर्थित है।
  • Battery & Charging: मोबाइल में 4,500mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पोर्ट पर 33W SuperVOOC चार्जिंग द्वारा समर्थित है।
  • Display: फुल-एचडी (2,400×1,080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.43-इंच का डिस्प्ले है। अधिकतम एक्सपोज़र मोड में अधिकतम चमक के 600 निट्स तक की पेशकश करते हुए, ओप्पो फोन को नीली रोशनी को 12.5 प्रतिशत से कम करने की बात कहता है।
  • RAM/ROM: स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम है जिसे 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। 128GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज आयेगी।
  • Camera: 64MP प्राइमरी डुअल ऑर्बिट लाइट्स AI पोर्ट्रेट सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 2MP का मोनो सेंसर और 2MP का बोकेह मैक्रो लेंस भी है। 16MP का Front Camera भी है जो 30fps पर 1080 तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

क्यों हमें OPPO Reno 8Z 5G नही लेना चाहिए?

  • वर्चुअल रैम को देखकर इस फोन को बिलकुल ना लें क्योंकि जो 8जीबी आयेगी वही रियल रैम होगी वर्चुअल रैम से आपके फोन की परफॉर्मेंस सही नही होती है।
  • कैमरा के लिए जानें जाते है ओप्पो के फोन लेकिन 4K में आप वीडियो रिकॉर्डिंग नही कर पाएंगे आपको रीलमे 5आई में 4केरिकॉर्डिंग देखने को मिलती है जो की इसकी आधी कीमत में लॉन्च हुआ था।

क्यों हमें OPPO Reno 8Z 5G लेना चाहिए?

  • ओप्पो रेनो 8जेड 5जी एक मिड रेंज डिवाइस है लेकिन यह आपके किसी भी तरह के काम को करने में सक्षम है।
  • यह एक 5जी फोन है जो काफी सही है भारत में 5जी जल्द लॉन्च होने वाला है जिसको देखते हुए आप इस फोन को ले सकते है।
  • इसमें OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग भी फोन को खास बनाते है।
अगर इस फोन के रिव्यू के बारे में आपको कोई जानकारी देनी है या अपने मनपसंद प्रोडक्ट या फिल्म का रिव्यू करवाना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है। ramsinghrajpoot777777@gmail.com
OPPO Reno 8Z 5G Review, Price Specifications & Features In Hindi
OPPO Reno 8Z 5G Review, Price Specifications & Features In Hindi

यह स्मार्टफोन भी आपको पसंद आयेंगे

OPPO Reno 8Z 5G Specifications In Hindi | ओप्पो रेनो 8जेड 5जी स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन का नामOppo Reno 8z 5G
डिस्प्ले6.43 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
स्टोरेज8जीबी रैम, 128जीबी रोम
बैटरी4,500mAh बैटरी
चार्जिंग सपोर्ट 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1
सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल
ट्रिपल रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी और 2 का मैक्रो लैंस
कीमत ₹28,657
प्री बुकिंग4 अगस्त से 18 अगस्त तक
भारत में लॉन्च (Launch Date In India)29 सितंबर, 2022
कनेक्टिविटीभारतीय 5जी बैंड को सपोर्ट मिलता है
फिंगरप्रिंट ऑन स्क्रीन

Box में क्या क्या आएगा?

  • डब्बे में ओप्पो रेनो 8Z 5G के अलावा, सिम टूल और चार्जर आने की संभावना है।

OPPO Reno 8Z 5G Price In India | भारत में ओप्पो रेनो 8जेड 5जी की कीमत

  • ओप्पो रेनो 8जेड 5जी फोन भारत में 28 से 29 हजार रुपए की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। बाकी लॉन्चिंग पर आप इसकी कीमत देख सकते है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment