Technology

Helina Missile: भारतीय एंटी टैंक मिसाइल कितनी खतरनाक है? जानें पूरी जानकारी

Helina Missile: भारत ने 11 अप्रैल 2022 को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हैलीना का सफल परीक्षण किया। यह दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी मिसाइलों में से एक है।

डीआरडीओ, भारतीय थल सेना और वायु सेना के वैज्ञानिक मिसाइल को हेलीकॉप्टर से लॉन्च करते हुए।

ध्रुवास्त्र हेलिना (नाग) मिसाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी

  • हेलिना तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है जिसे हेलीकॉप्टर से लांच किया जा सकता है। जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • मिसाइल परीक्षण संयुक्त रूप से DRDO, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के वैज्ञानिकों की टीमों द्वारा किया गया था।
  • डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल को एक इमेजिंग इंफ्रा-रेड साधक द्वारा निर्देशित किया जाता है जो लॉक ऑन बिफोर लॉन्च मोड में काम करता है जिसके कारण इसे एक टैंक पर लॉक करके छोड़ दो अगर टैंक अपनी जगह बदलेगा तो भी ये सटीक निशाना लगाएगी।
  • हेलिना हर मौसम में दिन और रात अपने काम को सटीकता से करके किसी भी युद्धक टैंक को तबाह कर सकती है।
  • हेलीकॉप्टर से दागी जा सकने के कारण इसको हेलिना नाम दिया गया है। इसमें एक बार ने 8 किलोग्राम तक वॉर हेड लगाए जा सकते है।
  • हेलिना मिसाइल की रेंज 7 किलोमीटर है और इसे नाग मिसाइल की रेंज बढ़ाकर हेलिना नाम दिया गया है।

यह दुनिया के सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक है।

DRDO
यह भी पढ़े
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

Uttrakhand News: उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस रितु बाहरी का जीवन परिचय

Ritu Bahri Biography In Hindi: ऋतु बाहरी को हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट की…

4 weeks ago

Up Board 12th Time Table 2024 | यूपी बोर्ड 12वी टाइम टेबल 2024 हुआ जारी यहां चेक करें upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल 2024 अभी तक जारी नही हुआ है लेकिन आप…

1 month ago