इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स | Infinix Smart 6 Plus Review, Price, Specifications & Features In Hindi
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस रिव्यू | Infinix Smart 6 Plus Review In Hindi
Infinix Smart 6 Plus के बारे में कंपनी क्या कहती है?
Display: इसमें आपको 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की काफी बड़ा है।
Price: यह एक इनफिनिक्स की तरफ से Low Budget फोन है जिसकी कीमत ₹7999 है।
Battery: स्मार्ट 6 प्लस में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जो काफी बढ़िया है।
Ports & Buttons: इसमें आपको सिम स्लॉट मिलेगा जिसमें आप डुअल सिम लगा सकते हैं और माइक्रो एसडी कार्ड भी इसके साथ लगा सकते है।
Processor: Mediatek Helio G25 का प्रोसेसर देखने को मिलता है।
RAM/ROM: इसके साथ आपको 3जीबी रैम और 64जीबी रोम मिलेगी जो लेग फ्री एक्सपीरियंस का वादा करती है। आप रैम को बढ़ा सकते है इसे एक्सटेंड करके आप 6जीबी तक कर सकते है।
Camera: 8 MP AI डुअल रीयर कैमरा आपको इसमें मिल जाता है जिससे फोटो शानदार आती है। वहीं इसका सेल्फी कैमरा (Front Camera) 5 मैगापिक्सल का है।
क्यों हमें Infinix Smart 6 Plus नही लेना चाहिए?
Charger: इसके साथ आपको 10 वॉट का चार्जर मिलता है जो की थोड़ा कम है जिसके साथ आपको इसे चार्ज करने में लगभग 2 घंटे का समय लगेगा।
Gaming: अगर आप इसे गेम खेलने के लिए या हैवी टास्क करने के लिए ले रहे हैं तो आप इसे ना लें क्योंकि ये सब आप इसमें नही कर पाएंगे।
क्यों हमें इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस लेना चाहिए?
Fingerprint Scanner और Face Unlock: ₹8000 कीमत में ज्यादातर स्माटफोन ब्रांड आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा नहीं देते है लेकिन आपको इसमें ये दोनों ही मिलेंगे।
Value For Money: यह एक वैल्यू फॉर मनी फोन है अगर आपका बजट 8000 रुपए के आसपास है तो आप इस फोन को ले सकते है।
बाकी इस कीमत पर हम उसका कैमरा देखें तो ठीक है और रैम रोम भी ठीक ठाक है और प्रोसेसर भी बढ़िया दिया गया है।
अगर इस फोन के रिव्यू के बारे में आपको कोई जानकारी देनी है या अपने मनपसंद प्रोडक्ट या फिल्म का रिव्यू करवाना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है। ramsinghrajpoot777777@gmail.com