वनप्लस 10टी 5जी रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स | OnePlus 10T 5G Review, Price, Specifications & Features In Hindi
वनप्लस 10टी 5जी रिव्यू | OnePlus 10T 5G Review In Hindi
क्या कहती है कंपनी OnePlus 10T 5G के बारे में?
Processor: वनप्लस के इस मोबाइल फोन में आपको Snapdragon 8+ Gen 1 Processor मिलेगा जिसकी परफॉर्मेंस वाकई लाजवाब है और एक धांसू प्रोसेसर है।
Battery: इसमें हमें 4800 की बैटरी दी जाएगी जो काफी सही है हालांकि थोड़ी ज्यादा होती तो सही रहता।
Charger: इसके साथ आपको 150 वॉट का फास्ट चार्जिंग मिलेगी जो काफी कमाल होने वाली है इसके साथ आप इस फोन को 20 से 25 मिनट में फुल चार्ज कर सकेंगे।
Display: इसमें आपको फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगी जो फ्लैगशिप के लिए सही है।
Fingerprint Scanner: इसके साथ ही इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा जो काफी सही है।
Camera: आपको इस फोन में Triple Rear Camera देखने को मिलेगा जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लैंस कैमरा देखने को मिलेगा।
Variant: इसमें आपको 8GB RAM और 128GB ROM, 12GB RAM और 128GB ROM, 16GB RAM और 256GB ROM के तीन वेरिएंट आने की संभावना है।
Connectivity: इसके साथ आपको 9 5जी बैंड और वाईफाई के साथ ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिलेगा।
Operating system: इस फोन में आपको एंड्रॉयड 12 मिलेगा जो Oxygen Os 12.1 का सपोर्ट भी मिलेगा। और वन प्लस का कहना है की इसमें आपको 3 साल तक एंड्रॉयड के अपडेट मिलेंगे।
क्यों हमें OnePlus 10T 5G नही लेना चाहिए?
अलर्ट स्लाइडर इस फोन में नही आता है इसके पीछे वनप्लस वालो का कहना है की हम बड़ी बैटरी देना चाहते थे इस कारण से हमने इस फोन से अलर्ट स्लाइडर हटा दिया है। यह चीज वनप्लस फैंस को काफी निराश कर सकती है।
क्यों हमें OnePlus 10T 5G लेना चाहिए?
Gaming & Cooling: इस स्मार्टफोन के साथ वनप्लस गेमर्स को भी टारगेट करने की कोशिश कर रहा है और इसके साथ फोक्स कूलिंग पर भी रखा गया है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर अबतक का सबसे शानदार प्रोसेसर है जो इस फोन में आपको देखने को मिलेगा जो की आपकी गेमिंग, फोटोग्राफी, वीडियो ऑडियो को भी अद्भुत बना देगा।
इसके साथ आपको 150 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे फोन 10 मिनट में आधे से ज्यादा चार्ज हो जायेगा।
अगर इस फोन के रिव्यू के बारे में आपको कोई जानकारी देनी है या अपने मनपसंद प्रोडक्ट या फिल्म का रिव्यू करवाना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है। ramsinghrajpoot777777@gmail.com
150W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी
OnePlus 10T 5G Price In India | भारत में वनप्लस 10टी 5जी की कीमत
अगर इसकी कीमत ₹50000 या उससे कम रहेगी तो ये फोन भारत में रहने वालों के लिए वैल्यू फॉर मनी हो सकता है अगर इससे ज्यादा इसकी कीमत होगी तो ये थोड़ा ओवर प्राइसेड हो जायेगा।