Kanika Kapoor Wedding Album: देखें शादी का फोटोशूट
Rishi Sunak Biography, Net Worth, Facts, Family, Age, Nationality, Political Party, Education Qualification, Finance Minister, future potential prime minister In Hindi: इस सबकी जानकारी आपको इस लेख में मिलेंगी।
ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए है और एक दिन हमारे देश पर राज करने वाला ब्रिटेन देश अब एक भारतीय के द्वारा चलाया जायेगा।
कुछ लोग तो अपना काम ठीक से कर रहे है लेकिन कुछ भारतीयों ने तो अभी तक निवेश करना भी शुरू नही किया है अगर आप Investment करना चाहते है तो आपको डीमैट अकाउंट चाहिए और आप अभी ऑफर में Upstox के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है। (Upstox के साथ डीमैट अकाउंट
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) एक भारतीय राजनेता है, जिन्हे फरवरी 2020 में ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया था। यह ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य है और काफी लोकप्रिय भी है। ऋषि 2015 से उत्तरी यॉर्कशायर में रिचमंड (यॉर्क) से सांसद है। और वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के साथ इनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना बन रही है।
Contents
नाम (Name) | ऋषि सुनक (Rishi Sunak) |
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) | 12 मई 1980 साउथेम्प्टन, इंग्लैंड |
पद | Chancellor of the Exchequer, British Parliament MP |
ब्रिटिश राजकोष के चांसलर | 13 फरवरी 2020 को साजिद वाजिद के बाद |
कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव | 24 जुलाई 2019 से 13 फरवरी 2020 तक |
स्थानीय सरकार के लिए राज्य के संसदीय अवर सचिव | 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक |
रिचमंड (यॉर्क) के लिए सांसद | 7 मई 2015 से अबतक |
राष्ट्रीयता (Nationality) | इंग्लैंड (England) |
ऋषि सुनक के माता पिता पंजाबी हिंदू है जिनका नाम यशवीर(पिता) और उषा(माता) सुनक है। इनकी मां फार्मासिस्ट थी और पिताजी सामान्य चिकित्सक थे।
ऋषि का जन्म 12 मई 1980 साउथेम्प्टन, इंग्लैंड में हुआ और उनका विवाह भारत की टेक कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से साल 2009 में हुआ और उनकी दो बेटियां है जिनका विवाह हो चुका है। अक्षता मूर्ति से इनकी मुलाकात स्टैनफोर्ड में पढ़ाई के दौरान हुई।
ऋषि विनचेस्टर कॉलेज गए और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए) में फुलब्राइट स्कॉलर भी थे, जहां उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की।
ऋषि सनक को 13 फरवरी 2020 को राजकोष का चांसलर नियुक्त किया गया था।वह पहले 24 जुलाई 2019 से 13 फरवरी 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव और 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक आवास, समुदाय और स्थानीय सरकार मंत्रालय में संसदीय अवर सचिव थे।
ऋषि मई 2015 में रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद चुने गए और जून 2017 से उनकी मंत्री पद की नियुक्ति तक व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग में संसदीय निजी सचिव के रूप में कार्य किया।
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने दीपावली के मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी के नाम का सिक्का जारी किया जिसमे भारत का राष्ट्रीय चिन्ह और मां सरस्वती का सिंहासन कमल के फूल का भी चित्र अंकित था।
“एक हिंदू होने के नाते मुझे ये सिक्का जारी करते हुए खुशी महसूस हो रही है। “
— ऋषि सुनक, भावी संभावित ब्रिटिश प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लोकप्रियता घटने के कारण कंजरवेटिव पार्टी ऋषि सुन्नक को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर सकती है क्योंकि वह सबसे लोकप्रिय चेहरे हैं।
नहीं लेकिन ऋषि सुनक के दादाजी और दादी भारतीय थे और वह एक हिंदू धर्म को मानने वाले परिवार हैं।
UPMSP Class 10th 12th UP Board Exam Admit Card Date 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा…
Valentine's Day List 2023 In Hindi: प्रेमी जोड़ों का त्योहार अब आ गया है इसे…
India Vs Newzealand Playing 11 In Hindi: भारत बनाम न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मुकाबला आज…
India vs Newzealand 3rd T20 Today Match Dream 11 Fantacy Team Prediction In Hindi: भारत…
Narendra Modi Stadium Pitch Report Today Match: नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात राज्य के अहमदाबाद में…
MP ESB RECRUITMENT SARKARI NAUKRI 2023: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं…