शहबाज शरीफ – पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का जीवन परिचय | Shehbaz Sharif Biography, Net Worth, Wife, Daughter, Wikipedia in hindi

मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ (Mian Mohammad Shahbaz Sharif) पाकिस्तान के राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज समूह) के सबसे बड़े नेता है और इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इनको पाकिस्तान प्रधानमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

शहबाज़ शरीफ़ का जीवन परिचय शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान में विपक्ष के प्रमुख नेता अगर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है और वर्तमान में इनकी प्रधानमंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है। शहबाज़ शरीफ़ के बारे में शहबाज शरीफ का परिवार कश्मीर के अनंतनाग में व्यापार के लिए आया और बाद में वे अमृतसर में बस गए और 1947 में विभाजन के बाद वे पाकिस्तान लाहौर चले गए। 1© शहबाज शरीफ़ पेशे से एक बिजनेसमैन और राजनेता 10 इन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर से आर्ट्स से बीए किया है। ●● पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) के अध्यक्ष भी है शहबाज शरीफ़ भाई को विदेश से बुला सकते है वापस शहबाज़ शरीफ़ का राजनीतिक सफर शहबाज शरीफ़ सबसे पहले शरीफ खानदान से जुड़े हुए हैं और वह इससे पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके है। ● शहबाज शरीफ़ के संबंध पाकिस्तानी सेना से भी अच्छे है और पाकिस्तान में सत्ता में रहने के लिए सेना का साथ बहुत जरूरी है। ● परवेज मुशर्रफ की अगुवाई में जब 1999 में सेना ने तख्तापलट किया जब इनको साउदी अरब निर्वासित कर दिया गया फिर 2007 में इनका परिवार वापिस वतन लौटा। ● 2017 में जब पनामा पेपर्स लीक कांड में नवाज शरीफ का नाम: आया तब इन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया।
शहबाज शरीफ जीवन परिचय

शाहबाज शरीफ जीवनी | Shahbaz Sharif Biography In Hindi

शहबाज़ शरीफ़ का जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर पाकिस्तान में हुआ। इनके पिता जी का नाम मोहम्मद शरीफ था और इनके बड़े भाई जो पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं उनका नाम नवाज शरीफ है। शहबाज़ शरीफ़ की दो शादियां हुई जिनमे पहली शादी बेगम नुसरत से साल 1973 में और 1993 में दूसरी शादी सदा हनी से की। तीसरी शादी तहमीना दुर्रानी से 2003 में हुई। इनके चार बच्चे है जिनका नाम मुहम्मद हम्ज़ा शाहबाज़ शरीफ, सलमान शेहबाज़ है।

शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
पूरा नाम (Full Name)मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ (Mian Mohammad Shahbaz Sharif)
जन्म तिथि और स्थान (Date And Place Of Birth)23 सितंबर 1951, लाहौर , पाकिस्तान
उम्र (Age) 70 वर्ष
पत्नियों का नाम बेगम नुसरत (1973 में शादी),
तहमीना दुर्रानी (2003 में शादी)
बच्चे (Children)4 बच्चे
शिक्षा (Education)गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर (B.A.)
पेशा (Profession)व्यवसायी, राजनेता
पिताजी का नाम (father’s name)मोहम्मद शरीफ

शहबाज़ शरीफ़ की शिक्षा | Education Qualification

लाहौर पाकिस्तान में जन्मे शहबाज शरीफ मैं अपनी शिक्षा लाहौर से ही पूरी की उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर से बीए की डिग्री हासिल की और राजनीति में उतर आए।

शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)

शहबाज़ शरीफ़ का राजनीतिक जीवन

  • शहबाज़ शरीफ़ के राजनितिकजीवनकी शुरुआत साल 1988 से हुई जब उन्होंने लाहौर विधानसभा से चुनाव जीता। लेकिन 1990 में विधानसभा फिर से भंग हुई लेकिन शहबाज़ ने एक बार फिर चुनाव जीत लिया।
  • साल 1993 में उन्होंने दो चुनाव जीते एक विधानसभा और दूसरा नेशनल असेंबली लेकिन उन्होंने लाहौर विधानसभा के लिए नेशनल असेंबली की सीट छोड़ दी।
  • पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से उन्होंने साल 1997 में में चुनाव लडा और इस बार उन्हें पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री बनाया गया। उसके बाद 2008 और 2013 में भी शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे।
  • पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज शरीफ पार्टी ने उनको साल 2018 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया लेकिन जीत इमरान खान की हुई और शहबाज शरीफ विपक्ष के नेता बन कर रह गए।
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रहे हैं आरोपी है शहबाज़ शरीफ़

  • पाकिस्तान नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने साल 2019 में शहबाज़ शरीफ़ और उनके बेटे हमजा शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया और उनकी 23 संपत्तियां जप्त कर ली गई। साल 2020 में लाहौर उच्च न्यायालय से उन्हें गिरफ्तार किया गया और फैसला आने तक शहबाज़ शरीफ़ को जेल में रखा और बाद में कोर्ट ने उन्हे बैल पर रिहा कर दिया।
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)

शाहबाज शरीफ के बारे में रोचक तथ्य

  • साल 1999 में पाकिस्तान की सेना ने तख्तापलट किया और शहबाज शरीफ को सऊदी अरब के लिए निर्वासित कर दिया। लेकिन जब लाहौर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि वह पाकिस्तान आने के लिए स्वतंत्र हैं तो वह 11 मई 2004 को पाकिस्तान आए तो उन्हें गिरफ्तार कर वापिस भेज दिया गया। लेकिन साल 2007 में वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आ गए।
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
क्या शहबाज़ शरीफ़ को जेल भी हुई है?

हां वो काफी बार जेल जा चुके हैं जिसकी सभी जानकारी आपको JodhpurNationalUniversity.com पर मिल जाएगी।

शहबाज़ शरीफ़ कितनी पत्नियां है?

शहबाज़ शरीफ़ की तीन पत्नियां हैं और 4 बच्चे हैं जिनकी संपूर्ण जानकारी आपको JodhpurNationalUniversity.com पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़े

Leave a Comment