जीवन परिचय biography in Hindi

शहबाज शरीफ – पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का जीवन परिचय | Shehbaz Sharif Biography, Net Worth, Wife, Daughter, Wikipedia in hindi

मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ (Mian Mohammad Shahbaz Sharif) पाकिस्तान के राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज समूह) के सबसे बड़े नेता है और इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इनको पाकिस्तान प्रधानमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

शहबाज शरीफ जीवन परिचय

Contents

शाहबाज शरीफ जीवनी | Shahbaz Sharif Biography In Hindi

शहबाज़ शरीफ़ का जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर पाकिस्तान में हुआ। इनके पिता जी का नाम मोहम्मद शरीफ था और इनके बड़े भाई जो पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं उनका नाम नवाज शरीफ है। शहबाज़ शरीफ़ की दो शादियां हुई जिनमे पहली शादी बेगम नुसरत से साल 1973 में और 1993 में दूसरी शादी सदा हनी से की। तीसरी शादी तहमीना दुर्रानी से 2003 में हुई। इनके चार बच्चे है जिनका नाम मुहम्मद हम्ज़ा शाहबाज़ शरीफ, सलमान शेहबाज़ है।

शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
पूरा नाम (Full Name)मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ (Mian Mohammad Shahbaz Sharif)
जन्म तिथि और स्थान (Date And Place Of Birth)23 सितंबर 1951, लाहौर , पाकिस्तान
उम्र (Age) 70 वर्ष
पत्नियों का नाम बेगम नुसरत (1973 में शादी),
तहमीना दुर्रानी (2003 में शादी)
बच्चे (Children)4 बच्चे
शिक्षा (Education)गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर (B.A.)
पेशा (Profession)व्यवसायी, राजनेता
पिताजी का नाम (father’s name)मोहम्मद शरीफ

शहबाज़ शरीफ़ की शिक्षा | Education Qualification

लाहौर पाकिस्तान में जन्मे शहबाज शरीफ मैं अपनी शिक्षा लाहौर से ही पूरी की उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर से बीए की डिग्री हासिल की और राजनीति में उतर आए।

शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)

शहबाज़ शरीफ़ का राजनीतिक जीवन

  • शहबाज़ शरीफ़ के राजनितिकजीवनकी शुरुआत साल 1988 से हुई जब उन्होंने लाहौर विधानसभा से चुनाव जीता। लेकिन 1990 में विधानसभा फिर से भंग हुई लेकिन शहबाज़ ने एक बार फिर चुनाव जीत लिया।
  • साल 1993 में उन्होंने दो चुनाव जीते एक विधानसभा और दूसरा नेशनल असेंबली लेकिन उन्होंने लाहौर विधानसभा के लिए नेशनल असेंबली की सीट छोड़ दी।
  • पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से उन्होंने साल 1997 में में चुनाव लडा और इस बार उन्हें पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री बनाया गया। उसके बाद 2008 और 2013 में भी शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे।
  • पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज शरीफ पार्टी ने उनको साल 2018 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया लेकिन जीत इमरान खान की हुई और शहबाज शरीफ विपक्ष के नेता बन कर रह गए।
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रहे हैं आरोपी है शहबाज़ शरीफ़

  • पाकिस्तान नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने साल 2019 में शहबाज़ शरीफ़ और उनके बेटे हमजा शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया और उनकी 23 संपत्तियां जप्त कर ली गई। साल 2020 में लाहौर उच्च न्यायालय से उन्हें गिरफ्तार किया गया और फैसला आने तक शहबाज़ शरीफ़ को जेल में रखा और बाद में कोर्ट ने उन्हे बैल पर रिहा कर दिया।
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)

शाहबाज शरीफ के बारे में रोचक तथ्य

  • साल 1999 में पाकिस्तान की सेना ने तख्तापलट किया और शहबाज शरीफ को सऊदी अरब के लिए निर्वासित कर दिया। लेकिन जब लाहौर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि वह पाकिस्तान आने के लिए स्वतंत्र हैं तो वह 11 मई 2004 को पाकिस्तान आए तो उन्हें गिरफ्तार कर वापिस भेज दिया गया। लेकिन साल 2007 में वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आ गए।
शहबाज़ शरीफ़ (Shahbaz Sharif)
क्या शहबाज़ शरीफ़ को जेल भी हुई है?

हां वो काफी बार जेल जा चुके हैं जिसकी सभी जानकारी आपको JodhpurNationalUniversity.com पर मिल जाएगी।

शहबाज़ शरीफ़ कितनी पत्नियां है?

शहबाज़ शरीफ़ की तीन पत्नियां हैं और 4 बच्चे हैं जिनकी संपूर्ण जानकारी आपको JodhpurNationalUniversity.com पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़े
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

RBSE 5th Result 2023: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2023 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

5 days ago

DC vs CSK Today Match Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम चेन्नई सुपर…

2 weeks ago

KKR vs LSG Today Match Pitch Report: इडेन गार्डेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम लखनऊ…

2 weeks ago

PBKS vs RR Today Match Pitch Report: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज का मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम पंजाब किंग्स…

2 weeks ago