Display: इसका डिस्प्ले 6.6 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 650 Nits Brightness इसमें आती है जो काफी है।
Processor: इसमें आपको Mediatek Dimensity 8100 (5nm) प्रोसेसर मिलता है।
Battery & Charging: इसमें आपको 5080mAh की बैटरी मिलती है और यह 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
RAM/ROM: इसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
Gaming Performance: इसमें आप अच्छे से गेमिंग कर पाएंगे 60fps पर गेम खेलने पर भी यह इतना गर्म नही होता है।
Multimedia Experience: इसमें दोनो स्पीकर्स से आवाज आती है नीचे के स्पीकर से 70% और ऊपर के स्पीकर से 30% आवाज आती है।
Connectivity: इसमें आपको 5जी के 12 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। वाईफाई कॉलिंग और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी इसमें देखने को मिलता है।
OS & Updates: इसमें आपको MI Ui 13 मिलेगा जो एंड्राइड 12 पर बेस्ड है उसमे आपको 2 साल तक मेजर अपडेट और 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे।
Camera: इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस कैमरा बीच में आता है वही इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो वह 16 मेगापिक्सल का आता है।
क्यों हमें Redmi K50i नही लेना चाहिए?
Bloatware: इसमें आपको बहुत सारे ब्लोटवेयर देखने को मिलते है कंपनी बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहती है इसलिए इतने ज्यादा ब्लोटवेयर कंपनी को अपने ₹28,999 के फोन में इतने प्री इंस्टॉल्ड ऐप मिलते है।
Camera Quality: इसमें आपको बड़े बड़े कैमरा दिए गए है लेकिन जो फोटो सामने निकलकर आता है वह इतना अच्छा नही है फोटो थोड़े से ज़ूम में बहुत ज्यादा फट जाते है यह एआई के जरिए फोटो को।साफ कर देता है लेकिन उससे फोटो अपना रियल लुक की देता है।
क्यों हमें Redmi K50i लेना चाहिए?
Performance: इसकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं है लेकिन यह नथिंग फोन 1 से शानदार रही जबकि वो फोन तो महंगा आता है। यह अपनी प्राइस में परफॉर्मेंस में अच्छा है।
5G Proseser: Mediatek Dimensity 8100 5जी प्रोसेसर मिलता है जो की अभी तक परफॉर्मेंस में शानदार है।
अगर इस फोन के रिव्यू के बारे में आपको कोई जानकारी देनी है या अपने मनपसंद प्रोडक्ट या फिल्म का रिव्यू करवाना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है। ramsinghrajpoot777777@gmail.com
Redmi K50i 5G Specifications In Hindi | रेडमी के50आई 5जी स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन का नाम
Redmi K50i
RAM/ROM
8GB RAM 256GB Storage
Redmi K50i 5G Display
6.6 इंच का full-HD+ LCD डिस्प्ले
OS
Android 12-बेस्ड MIUI 13
Redmi K50i 5G Camera
प्राइमरी कैमरा 64MP, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर
Front Camera
16 Megapixel
बैटरी
5,080mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत (Price)
₹25,999 (6+128) | ₹28,999 (8+256)
विस्तार योग्य भंडारण (Expandable storage)
ना
3.5mm जैक
हां
Box में क्या क्या आएगा?
स्मार्टफोन के अलावा डब्बे में आपको चार्जर, बैक कवर, सिम टूल और यूएसबी टाइप के टू यूएसबी टाइप सी केबल भी आपको मिलती है।
Redmi K50i 5G Price In India | भारत में रेड़मी के50आई 5जी की कीमत
इसके 2 वेरिएंट आपको बाजार में मिलेंगे जिनमे से 6जीबी रैम और 128जीबी रोम वाले की कीमत ₹25,999 है और वही 8जीबी रैम और 256जीबी रोम वाले वेरिएंट की कीमत ₹28,999 है।
ऑफर्स
अगर आपके पास रेडमि का ही के20 प्रो है तो आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते है। आपको अपने फोन की कीमत ₹8700 तक मिल जायेगी और ₹2500 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा जिसके बाद आपको ये फोन ₹14,700 का पड़ेगा।
Exclusive Exchange Offers For Redmi K20 Pro Users
Xiaomi Redmi k50i 5G Features In Hindi
Redmi K50i 5G: Mediatek Dimensity 8100 Chip, 5080mAh Battery, 6.6 inches Full HD+ 144Hz Refresh Rate Display, Stereo Speakers Redmi K50i Features In Hindi Redmi K50i 144Hz Display Redmi K50i Charging: 67 W Turbo Charging Redmi K50i 5G Camera: 64MP MAIN CAMERA, 8MP ULTRA WIDE, 2 MACRO LENS Redmi K50i 5G: Guerrilla Glass 5, Liquid Cooling 2.0