त्योहार

ईस्टर संडे क्या है? जानें इसका, इतिहास, महत्व और निबंध

ईस्टर (Easter): शुक्रवार (Good Friday) के दिन यहूदी शासकों ने ईसाई धर्म के पूजनीय परमेश्वर के पुत्र ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा दिया लेकिन तीसरे ही दिन वह पुनर्जीवित हो गए जिसे ईसाई पुनरुत्थान कहते है और इस रविवार (Sunday)

को ईस्टर दिवस (Easter Day) के रूप में मनाते हैं। कहा जाता है की ईस्टर को सबसे पहले दूसरी शताब्दी में मनाया गया लेकिन इससे पहले भी ईसाई ईसा मसीह के पुनरुत्थान दिवस को याद करते होंगे।

Jesus on the cross

ईस्टर 2022 कब है?

  • ईसाइयों के लिए खुशियां मनाने का से पवित्र दिन इस वर्ष 17 अप्रैल 2022 (Sunday) को मनाया जायेगा।

ईस्टर (Easter) का इतिहास (History) कहानी

  • जब यहूदी शासकों ने गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को राजद्रोह के आरोप में सूली पर चढ़ा दिया था तो कुछ दिनों बाद लोग उनकी कब्र को देखने गए तो उन्होंने पाया की कब्र खुली हुई है और वहां सिर्फ कफ़न रखा हुआ है।
  • यह देखकर उनके सभी अनुयायी वहां से चले गए लेकिन एक महिला वहां से नहीं गई और उनकी कब्र पर बैठकर ही रोने लगी तभी वहां दो स्वर्ग दूत नहीं दिखाई दिए एक ईसा मसीह के सिर की तरफ और दूसरा उनके पैरों की तरफ।
  • उन्होंने महिला से रोने का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि वह उनके पूजनीय ईसा मसीह को लेकर जा रहे हैं तो स्वर्ग दूतों ने बताया कि वह परमपिता परमेश्वर के पास जा रहे हैं।
  • फिर महिला ने जाकर और लोगों को बताया कि कैसी ईसा मसीह जीवित हो गए और कहा जाता है कि पुनरुत्थान के बाद ईसा मसीह लगभग 1 महीने पृथ्वी पर रहे और बाद में अपने कुछ अनुयायियों के साथ स्वर्ग चले गए।

ईस्टर दिवस (Easter Day) या ईस्टर संडे (Easter Sunday) कैसे मनाएं?

  • ईसाई धर्म के लोग भगवान यीशु के वापस जिंदा होने की खुशी में एक दूसरे को शुभकामनाएं देते है और यीशु की याद में चर्च में मोमबत्तियां जलाई जाती है।
Christian Cross

ईस्टर का महत्व (Importance)

  • ईस्टर ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है क्रिसमस डे और ईस्टर दोनो ही उनके जन्म दिवस के रूप में मनाए जाते है इसलिए ईसाई लोग इन्हें बड़ी धूम धाम से मनाते है।
  • ईस्टर बदलाव का दिन है :- जब ईसा मसीह को यातनाएं दी जाती थी और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया और वे वापस जिंदा हो गए तो उन सबका ह्रदय परिवर्तन हुआ और उन्होंने भी पाश्चताप किया होगा।

ईस्टर अंडे (Easter Egg) का महत्व

  • ईसाई धर्म में अंडों को नव जीवन और उमंग का प्रतिक के रूप में देखा जाता है।
  • ईस्टर संडे के दिन लोग अंडों को सजाते हैं और उन्हें एक दूसरे को गिफ्ट करते है उन सजे हुए अंडो को ईस्टर एग (Easter Egg) कहा जाता है।
easter egg
यह भी पढ़े
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

IND vs AUS: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 3rd ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

India vs Australia 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल दोपहर…

1 day ago

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और पुराने रिकॉर्ड्स | M. A. Chidambaram Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

MA Chidambaram Stadium Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में समुद्र के किनारे से कुछ…

2 days ago

Rajasthan Set Admit Card 2023: राजस्थान सेट एडमिट कार्ड 2023 हुए जारी Official Website के Direct Link से Download करें PDF Sarkari Result

Rajasthan SET Admit Card 2023 Sarkari Result: राजस्थान स्टेट स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट (SET) के एडमिट…

2 days ago

IND vs AUS: 10 विकेट से मैच जीतने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई फैन ने ऐसा क्या कह दिया की सब हंसने लगे

India vs Australia ODI Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट…

3 days ago